बशीरहाट सीट से BJP प्रत्याशी संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा को PM मोदी ने किया फोन, कहा- शक्ति स्वरूपा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संदेशखाली मुद्दा उठाने वाली बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा से बात की और उन्हें ‘शक्ति स्वरूपा’ बताया. उन्होंने रेखा पात्रा के प्रचार अभियान और भाजपा के लिये समर्थन के बारे में पूछताछ की, जबकि पात्रा ने संदेशखाली की महिलाओं की पीड़ा पर प्रकाश डाला.

पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से कहा कि आप बड़ा दायित्व निभाने जा रही हैं, इसके जवाब में बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि लगता है कि राम जी का हाथ मेरे सिर पर है. फिर पीएम मोदी ने भी कहा कि लगता है कि माता-बहनों का हाथ मेरे सिर पर है. पीएम मोदी से बातचीत के दौरान रेखा ने कहा, “संदेशखालियों के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. हम वोट दे सकेंगे. आपका बहुत धन्यवाद कि आप हमारे साथ आए.”

पीएम मोदी ने रेखा से कहा, “आपकी बात चुनाव आयोग तक पहुंचेगी. इलेक्शन कमीशन आपकी पीड़ा समझेगा कि आपने 2011 से वोट नहीं दिया है. ऐसा लग रहा है कि आपको उम्मीदवार बनाकर हमने बड़ा काम किया है. आप जरूर दिल्ली पहुंचोगे और चुनाव जीतोगे. हमारी लड़ाई पूरे बंगाल के सम्मान के लिए है. पश्चिम बंगाल की सरकार हमारी योजनाओं का नाम बदल देती है और उसे लागू भी नहीं होने देती.’

राज्य के बशीरहाट से पार्टी ने रेखा पात्रा को टिकट दिया है. वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में एक हैं. गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के हाथों कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई पात्रा को बशीरहाट से मैदान में उतारा गया है. संदेशखाली की प्रदर्शनकारियों में पात्रा सबसे मुखर रही हैं. माना जाता है कि पात्रा उस समूह का भी हिस्सा थीं, जिसने छह मार्च को बारासात में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक के मौके पर उनसे मुलाकात की थी और संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था.

राज्य में लोकसभा की 42 सीट हैं, जिनमें से भाजपा ने 20 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा दो मार्च को की थी, जबकि 19 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान 24 मार्च को किया गया. भाजपा ने रविवार को जिन 19 नामों पर अपनी मुहर लगाई, उनमें पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा और पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष के नाम शामिल थे.

No comments:

Post a Comment