अवैध नशा, बार-क्लब के समयावधि में संचालन, क्राइम कंट्रोल, पब्लिक पुलिस रिलेशन और यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु दिए गए कड़े निर्देश

 


14 फरवरी 2024 | बेसिक पुलिसिंग, नाईट ग़स्त, वीआईपी ड्यूटी और क़ानून व्यवस्था के दौरान दुरुस्त व्यवस्था के दिए गए निर्देश  दिनाँक 13/2/2024 को रेंज बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) द्वारा बिलासपुर ज़िला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (iucaw) गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल (आईपीएस), नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (आईपीएस), आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक आ.जा.क.  डेरहा राम टण्डन, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक (कोटा) सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन)  मंजुलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक, ज़िला के समस्त थाना चौकी प्रभारी, महिला, आजक, एसीसीयू प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा, डीएसबी और चुनाव सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर संजीव शुक्ला आईपीएस द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये क़ानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, वीआईपी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के प्राप्त दिशानिर्देश को कड़ाई से पालन कर सक्त पुलिस व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिये। थाना चौकी में विजीवल पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग, रात्रि गस्त, स्कूल कॉलेज खुलने बंद होने और सुबह और शाम 6 से 11 के समय थाना पेट्रोलिंग का सही उपयोग, अवैध नशा नारकोटिक्स आदि पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त कार्यवाही, अवैध परिवहन -उत्खनन पर प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही, जुआ, सट्टा, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश आदि पर कार्यवाही और नये क़ानून के अनुसार लोगो को जानकारी और कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।

ज़िले के सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क दुर्घटना की समीक्षा कर दुर्घटना कम करने और दुर्घटना से मृत्यु को रोकने के उपाय सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देश साथ ही ट्रैफिक इंजीनियरिंग, यातायात शिक्षा और (ट्रैफिक इनफ़ोर्समेंट) यातायात नियम का पालन को महत्व देते हुए सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु तथा दुर्घटना जन्य चिन्हांकित जगह पर उचित व्यवस्था बनाने निदान के लिये सर्वे कर जानकारी और सुधार करने निर्देश दिये।

समय समय पर मिल रहे शिकायत और आपराधिक गतिविधि को कड़ाई से कार्यवाही कर रोकथाम करने तथा सभी राजपत्रित अधिकारी को थाना के कार्यों की मॉनिटरिंग कर बेहतर पुलिसलिंग कर आपराध नियंत्रण और क़ानून व्यवस्था से  ज़िला को सुरक्षित करने आवश्यक दिशानिर्देश दिये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आश्वस्त किए कि दिये गये निर्देशों का प्रभाव आगामी दिनों में दिखने को मिलेगा।


No comments:

Post a Comment