यातायात को बाधित कर नोपार्किंग में खड़ी आटो वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही



यातायात रायपुर 29 दिसम्बर 2023

राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने हेतु यातायात पुलिस लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर व्यवस्था बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक को शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों में सवारी के इंतजार में नो पार्किंग में यातायात बाधित कर खड़ी होने वाले सवारी आटो वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 150 से अधिक सवारी आटो वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया। 



बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  सचिन्द्र कुमार चौबे द्वारा शहर की सुगम यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  गुरजीत सिंह,  सुशांतो बनर्जी एवं  कर्ण कुमार उके के नेतृत्व में शहर के सभी यातायात थाना प्रभारियों द्वारा दल बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक-चौराहों में यातायात को बाधित कर नोपार्किंग में सवारी उतारने-चढ़ाने एवं सवारियों के इंतजार में खड़े सवारी आटो वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए लगभग 150 से अधिक आटो चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया। 


चेतावनी

आटो चालकों को भविष्य में दोबारा यातायात को बाधित कर नोपार्किंग में सवारी उतारते-चढ़ाते या वाहन खड़ी पाये जाने पर भारतीय दण्ड विधान (IPC) के तहत कार्यवाही कर वाहन जप्त कर कार्यवाही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment