छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

सूरजपुर : रीपा में संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए

 


सूरजपुर| आज ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) कृष्णपुर के स्कूलों बच्चों द्वारा भ्रमण किया गया। रीपा में संचालित विभिन्न गतिविधियों को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए उन्होंने राखी बनते हुए देखा तथा कहा कि हमें भी गर्मी की छुट्टी में सीखना है राखी का स्टॉल अपने स्कूल में लगाने का आग्रह भी किया, मोमबत्ती निर्माण मशीन का अवलोकन किया तथा बनाने की विधि सीखा, कपूर बनाने की विधि का अवलोकन किया। इसके पश्चात उनके द्वारा बोरा निर्माण इकाई एवं प्रिंटिंग इकाई का भ्रमण किया गया, बोरा बनते हुए देखकर बहुत खुश हुए आगे उन्होंने पशु आहार इकाई का भ्रमण किया तथा पशु आहार कैसे बनता है और पशु आहार बनाने में कौन-कौन से सामग्री का उपयोग होता है। सभी बच्चे बहुत उत्साहित और खुश थे।  इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण ग्राम के सरपंच तथा जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment