स्वीप कार्यक्रम के तहत दुर्गा कॉलेज में राखी बांधकर किया गया मतदान के लिए जागरूक

 


रायपुर:आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जोर -शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी रक्षा बंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नवीन मतदाताओ ने राखी थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मतदाता बंधन बांधकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया ।




दिनांक 29 अगस्त 2023 को दुर्गा महाविद्यालय में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता करने हेतु चुने चिरई राखी बांधकर मतदान अवश्य करें हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम में दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार विशेष रूप से उपस्थित रही स्वीप नोडल ऑफिसर सुनीता चंसोरिया स्वीप केंपस एम्बेसडर दीपा यादव एवं कॉलेज के ऑफिस स्टाफ प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कैंपस एंबेसडर दीपा यादव ने कहा कि सभी जो नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं हैं अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनाएं प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने छात्र-छात्राओं से अपील की वे मतदान अवश्य करें सिर्फ नोडल ऑफिसर सुनीता चंसोरिया ने 100% मतदान के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment