छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

गुरुकुल कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा योग, एरोबिक, जुंबा डांस, का आयोजन किया गया

 


रायपुर | गुरुकुल महिला महाविद्यालय में दिनांक 19/08/23 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लहरी द्वारा जानकारी दी गई की प्रत्येक  शनिवार छात्राओं के लिए योग मेडिटेशन, जुंबा व एरोबिक का आयोजन किया जायेगा ताकि छ्त्राए  शारीरिक, मानसिक रूप से स्वास्थ रहे । योग आपको आपसे से जोड़ने में मदद करता है। यह शरीर को मन से, मन को आत्मा से और आत्मा का ब्रह्मांड से जोड़ने में मदद करता है। योग और मेडिटेशन आपको सकारात्मक और नकारात्मक तत्वों को नियंत्रित करने में मदद करती है यह आपके शरीर को स्वस्थ और दिमाग में स्वस्थ विचार विकसित करने में भी मदद करती है I

प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता जी ने कहा जुंबा एक डांस वर्कआउट है, जो कि आपके शरीर में बेहतर महसूस करवाने वाले हॉर्मोन सेरोटोनिन का उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है. जब आपका मूड बेहतर होगा तो उससे आपका तनाव कम होगा. जुंबा वर्कआउट करने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। आज इन सभी एक्सरसाइज योगाभ्यास के माध्यम से छात्राओं को मन की शांति, तनाव मुक्त जीवन,  रोग मुक्त शरीर  मिल पाए। जिससे वे अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने प्रत्येक कार्य में अपना बेस्ट दे सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छ्त्राये शामि
ल रही।

No comments:

Post a Comment