जांजगीर-चांपा : महिला आयोग की अभिनव पहल से गुरू पूर्णिमा के दिन मिली गुरू दक्षिणा


जांजगीर-चांपा 03 जुलाई 2023

छ.ग. राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय द्वारा आज सर्किट हाउस जांजगीर-चांपा में मानसिक प्रताड़ना के प्रकरण में जनसुनवाई की गयी। जन सुनावाई में एक अनावेदकगण द्वारा आवेदिका को ए.एन.एम. का फाइनल ईयर का रिजल्ट आज तक नही दिये जाने एवं आत्महत्या के लिए प्रोत्साहित करने एवं दो लाख से ज्यादा धन मांगने से संबंधित शिकायत की गई हैं। जिसके संबंध में 13 जून को उभय पक्ष में समझौते के उपरान्त आवेदिका द्वारा सदस्य की जांजगीर सुनवाई के दौरान अनावेदक पक्ष आवेदिका के मार्कशीट लेकर तथा आवेदिका द्वारा ए.एन.एम. कोर्स के फीस के पचास हजार रूपये एवं दस चेक लेकर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में आज सदस्य अर्चना उपाध्याय छ.ग. राज्य महिला आयोग रायपुर के द्वारा सुनवाई के दौरान पूर्व में दिये निर्देश का पालन करते हुए आवेदिका को उसके ए.एन.एम. का फाइनल ईयर का मार्कशीट, सर्टिफिकेट एवं अनावेदक को फीस के पचास हजार रूपये नगद एवं दस चैक प्रदान किये गये। सुनवाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तान्या अनुरागी पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता, परियोजना अधिकारी नवागढ़ 2 विकास सिंह, केन्द्र प्रशासक एच.निशा खान, सुपरवाईजर श्वेता पाण्डेय, एवं आई.टी. वर्कर रश्मि सिंगसर्वा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment