किसानों ने सरैया में लगाई पंचायत, कहा-प्रशासन जल्द बढ़ाए मुआवजा

 

गोरखपुर जिले में जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण कार्य से प्रभावित किसानों ने जल्द से जल्द मुआवजा बढ़ाने की मांग जिला प्रशासन से की है। रविवार को सरैया में किसान पंचायत आयोजित करके लाेगों ने दोबारा सीएम से मिलने की रणनीति बनाई। इस दौरान जिन किसानों का आर्बिट्रेशन दाखिल नहीं हुआ है, उनका दस्तावेज एक-दो दिन में जमा कराने को लेकर बात हुई।

जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। इसके बदले में किसान वर्तमान बाजार दर के मुताबिक मुआवजा मांग रहे हैं। बिना मुआवजा का भुगतान किए काम शुरू कराने पर किसान विरोध जता रहे हैं। इसलिए प्रशासन की ओर से सभी किसानों को 31 जुलाई तक आर्बिट्रेशन (न्यायिक मध्यस्थता) दाखिल कराने को कहा गया है। अधिकांश लोगों ने अपने कागजात जमा करा दिए हैं। इस मामले में पूर्व में सहमति पत्र भरने वाले किसानों के लिए एनएचएआई की ओर से 10 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

रविवार को सरैया के एक निजी स्कूल परिसर में किसानों ने पंचायत लगाई। इसमें क्षेत्र के दो सौ से अधिक किसान शामिल हुए। इस मौके पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु सिंह ने कहा कि जो किसान अब तक आर्बिट्रेशन दाखिल नहीं कर पाए हैं, वे इसे पांच अगस्त से पहले दाखिल करा दें। सभी किसानों के कागजात जमा कराने के 15 दिन बाद सैकड़ों की संख्या में किसान डीएम से मिलकर कमेटी बनाने की मांग करेंगे। इस मौके पर त्रयंबक उपाध्याय, मनीष, हरेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, प्रमोद सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

टीम ने किया सर्वे, बारिश में भी नहीं रुका काम

खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना से प्रभावित क्षेत्र में रविवार को भी जीडीए की टीम ने सर्वे किया। बारिश के बावजूद टीम की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान तकनीकी सदस्यों ने जीपीएस के जरिए मकानों, खाली पड़े स्थानों और टीनशेड के संबंध में जानकारी जुटाई। जीडीए के अभियंताओं की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक-एक ब्योरा इकट्ठा किया।

रविवार की दोपहर जीडीए के सहायक अभियंता एके तायल और विकास वर्मा की टीम ने सेक्टर तीन के एकता नगर में स्थानीय निवासी वीपी सिंह, पूनम सिंह, राकेश वर्मा, विमलेश त्रिपाठी, कमलाकांत पाठक, राजेंद्र त्रिपाठी, योगेंद्र पांडेय, धीरज मिश्र के साथ मिलकर सर्वे किया। डिजिटल टीम ने भी मकानों और जमीनों की जानकारी लेकर डाटा फीड की। जीडीए कर्मचारियों ने बताया कि जल्द से जल्द सर्वे पूरा करा लिया जाएगा। मंगलवार को इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष और सभी चारों टीमों के साथ बैठक करके आगे का निर्णय लेंगे।
जीडीए प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा कि खोराबार क्षेत्र में सर्वे चल रहा है। इसे जल्द ही पूरा कराकर जीडीए उपाध्यक्ष के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद बैठक करके आगे का निर्णय लिया जाएगा।

जुलूस निकालकर किया घर बचाओ आंदोलन का आगाज

गोड़धोइया नाला के सुंदरीकरण की जद में आने वाले घरों के लोगों ने रविवार को जुलूस निकालकर घर बचाओ आंदोलन शुरू किया। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ आंदोलन देर शाम तक चला। हर कॉलोनी में पहुंचकर लोगों ने बैठक की। लोगों का कहना है कि नाले की चौड़ाई कम कर उनके मकानों को बचाया जा सकता है। इस मुद्दे पर लोगों ने एमएलसी देवेंद्र सिंह से मिलकर मदद की गुहार भी लगाई।

गोड़धोइया नाला के सुंदरीकरण, पाथ-वे बनाने और नाले में गिरने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए योजना बनी है। इस पर काम शुरू हो गया है। पहले चरण में नाला की सफाई कराई गई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह चिह्नित की जा चुकी है। बीते दिनों कमिश्नर अनिल ढींगरा ने रामगढ़ताल के पास नाले का निरीक्षण किया था। नाला के सुंदरीकरण की जद में पांच सौ से अधिक मकान आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment