कोण्डागांव : कलेक्टर ने मितान बनकर बागची परिवार को दिया राशन कार्ड

 

कोण्डागांव, 28 जुलाई 2023

शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत मितान के रूप में कानन बागची के घर पहुंच कर हेमलता बागची को राशन कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर पंकज बागची ने बताया कि हमें पूर्व में माता कानन बागची के नाम पर राशन कार्ड जारी हुआ था परंतु उसमें पिता मधुमंगल बागची का नाम न जुड़े होने के कारण बहुत सी सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता था। ऐसे में मितान योजना नगरपालिका में प्रारंभ होने की जानकारी प्राप्त होने पर हेल्प लाइन नम्बर 14545 पर सम्पर्क करने पर मितान द्वारा हमें सम्पर्क किया गया। पूर्ण जानकारी प्राप्त कर मितान द्वारा दो दिनों में निराकरण का आश्वासन दिया गया। दो दिन पश्चात हमारे घर स्वयं कलेक्टर ने मितान बनकर हमें नवीन राशन कार्ड प्रदान किया गया। जिसे पाकर हम बहुत खुश है। इस योजना के शुरू होने से हमें अपना कार्य छोड़कर इन कामों के लिए नहीं जाना पड़ता अब हमें घर पर ही शासकीय कार्यों की सुविधाएं प्राप्त हो रही है। जिसके लिए हम शासन को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने हितग्राहियों से चर्चा भी की तथा आस-पास के लोगों से भी चर्चा कर उन्हे मितान योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे द्वारा जय स्तंभ स्थित किराना व्यापारी हिम्मतलाल दीवान को मितान योजना के तहत उनके दुकान पर भूमि नक्शे की नकल एवं भू अभिलेखों को उपलब्ध कराया गया। जिस पर तेजस कुमार दीवान ने बताया कि वह एक किराना व्यापारी है और दिन भर उनकी दुकान पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में उन्हें शासकीय कार्यों हेतु समय नहीं मिल पाता था ऐसे में उन्हे मितान योजना की जानकारी मिल जिस पर उन्होने मितान से संपर्क कर अपने गृह संबंधी कार्यों हेतु भू-अभिलेख एवं नक्शे के लिए मितान योजनांतर्गत अप्लाई किया। जिस पर मितान द्वारा दो दिवस के भीतर भू-अभिलेख शाखा से उन्हे भू-अभिलेख एवं नक्शे की नकल उपलब्ध करायी गयी है। जिस पर उन्होंने इस योजना के लिए शासन को धन्यवाद देते हुए नगर पालिका का भी आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव में 01 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअली मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूवात की गयी थी। इस योजना के माध्यम से कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र निवासियों को मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, पैन कार्ड निर्माण, राशन कार्ड निर्माण, श्रमिक कार्ड सेवाओं जैसी कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का लाभ दिलाया जा रहा है। इसमें सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक मितान सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इस सेवाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों को केवल 14545 पर मितान सेंटर को कॉल कर जानकारी प्रदान करनी होगी जिसके पश्चात 50 रुपये मितान सेवा शुल्क पर उन्हें यह सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। अब तक 04 लोगों को मितान योजना द्वारा लाभ प्रदान किया गया है।

No comments:

Post a Comment