रोजगार कार्यालय धमतरी में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान’

 धमतरी 27 जून 2023

जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में 26 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी युवाओं को मतदाता परिचय पत्र बनवाने एवम शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया गया।
         सीईओ जिला पंचायत और  स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग होता है। यह पहचान पत्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये वयस्क व्यक्ति को दिया जाता है। यह मतदाता परिचय पत्र देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है। मोबाईल फोन, सिमकार्ड, खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में कार्य करता है, इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) के रूप में भी माना जाता है। जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे फार्म नंबर 06 भरने के साथ आईडी, भारतीय राष्ट्रीयता, आयु और निवास का प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर मतदाता पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि आवेदक उस राज्य के लिए दिये गये मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या सीधे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल नाम की वेबसाईट पर भी आवेदन कर सकते हैं। शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में कहा कि मताधिकार का प्रयोग हर एक मतदाता को करना चाहिए। जितना अधिक मतदान के प्रतिशत होगा उतना ही अधिक लोकतंत्र का महत्व होगा। उन्होंने मौजूद युवा मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन अथवा भेदभाव से प्रभावित हुए  मताधिकार का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये।

No comments:

Post a Comment