छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

मुख्यमंत्री बघेल ने सड़क दुर्घटना में प्रभावित साहू परिवार के सदस्य राहुल से की बातचीत, व्यक्त की संवेदना

    



 रायपुर।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बालोद जिले में बीते रात हुई दुर्घटना से प्रभावित साहू परिवार के सदस्य राहुल साहू से दूरभाष पर बातचीत की और इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।गौरतलब है कि बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच में भिड़ंत से यह दुःखद घटना घटी। मुख्यमंत्री ( chief minister)ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैैं

 

शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे सभी लोग

धमतरी के ग्राम सोरम भठगाव से 11 लोग एक बोलेरो वाहन मे सवार होकर मामा परिवार में हो रहे शादी में शामिल होने कांकेर के ग्राम मरकाटोला जा रहे थे। इसी बीच बुधवार देर रात नेशनल हाइवे-30 पर जगतरा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बालोद SP डॉक्टर जितेंद्र ने बताया घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।

No comments:

Post a Comment