छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

हरदिया साहू समाज का सामूहिक विवाह का फैसला सराहनीय-मुख्यमंत्री बघेल

  



 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। आदर्श विवाह कार्यक्रम में आज 108 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर द्वारा हाई स्कूल परिसर, डूंडा में आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खर्चीली शादी जैसी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज ने सबसे पहले सामूहिक विवाह का फैसला किया है, इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया वह सराहनीय है। 

गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि समाज और संगठन का मतलब लोगों का जुड़ना है। समाज और संगठन में लोग जितना जुड़ेंगे उतना हमारा समाज और संगठन मजबूत होगा। हमें साथ मिलकर सामाजिक कुरूतियों और बुराई को हटाना है।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय, विधायक  सत्यनारायण शर्मा और  बृजमोहन अग्रवाल, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष  पंकज शर्मा, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष  त्रिलोकी साहू, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment