जलजीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिए निर्देश

जलजीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी, जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले की प्रभारी कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से कहा कि विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के ऐसे कार्य को 90 प्रतिशत या इससे अधिक पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें सूचीबद्ध करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराएं जिससे पूरा हो चुके कार्यों की संख्या में वृद्धि हो और इसकी पोर्टल में फौरी तौर पर एंट्री भी कराएं।
          कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रेट्रोफिटिंग व सिंगल विलेज योजना के तहत ग्रामों में टंकी निर्माण और पाइपलाइन विस्तार के ऐसे काम जो लगभग पूर्णता की ओर है और छोटी-मोटी समस्या के चलते काम रोक दिया गया है, उन्हें प्राथमिकता से लेते हुए लिस्टिंग करें और शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं, जिससे जिले में पूर्ण हो चुकी जलप्रदाय योजनाओं की संख्या में इजाफा हो सके। साथ ही अगली बैठक में ऐसे प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करें। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने सभी जलप्रदाय योजनाओं की योजनावार समीक्षा करते हुए कार्यों में गुणवत्ता लाते हुए समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजनांतर्गत 260 स्वीकृत कार्यों में से 18 कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं जबकि कार्यादेश जारी हो चुके 242 योजनाएं प्रगति पर हैं। इसी प्रकार सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के तहत 340 स्वीकृत कार्यों में से 02 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि 239 कार्य प्रगति पर हैं और निविदा आमंत्रण उपरांत 23 कार्य प्रगतिरत हैं। इसके अलावा सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 80 में से 56 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 24 कार्य प्रगति पर हैं। कार्यपालन अभियंता ने समूह जलप्रदाय योजना के तहत प्रस्तावित 04 योजनाओं की प्रगति की जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment