छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

अर्जुन्दा में नवीन तहसील कार्यालय भवन लोकार्पण


 

 रायपुर, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के तहसील मुख्यालय अर्जुन्दा में नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार से अब राजस्व प्रकरणों के निराकरण में काफी आसानी होगी। इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद, विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment