एलन मस्क खुद बने ट्विटर के होलसोल डायरेक्टर,पराग के बाद डायरेक्टर्स की भी छुट्टी

 


एलन मस्क ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने के बाद एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अब एलन मस्क ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कंपनी से छुट्टी कर दी है. ऐसा करने के बाद अब बोर्ड ऑफर डायरेक्टर्स की लिस्ट में केवल एक ही नाम बचा है और वह है खुद एलन मस्क का, जी हां अब वह इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं.


इन डायरेक्टर्स पर गिरी गाज


एलन मस्क के इस कदम के बाद ट्विटर बोर्ड में मौजूद मेंबर्स अब डायरेक्टर्स नहीं रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में जो डायरेक्टर्स शामिल हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं, पैट्रिक पिचेट, मिमी अलेमायेहौ, ओमिड कोर्डेस्टानी, मार्था लेन फॉक्स, फी-फी ली, डेविड रोसेनब्लैट और ब्रेट टेलर जैसे नाम हैं.


याद दिला दें कि हाल ही में एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को गलत बताया था जिसमें इस बात का जिक्र था कि 1 नवंबर से पहले मस्क ने अपने कर्मचारयों की छुट्टी करने वाले हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अगर 1 नवंबर 2022 के बाद किसी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाती है तो मुआवजे के तौर पर स्टॉक ग्रांट्स देने होंगे.


क्या 7 नवंबर के बाद भी चलता रहेगा छंटनी का सिलसिला?


बता दें कि हाल ही में सामने आई एक बात ने सभी को चौंका कर रख दिया, द वर्ज की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि ट्विटर ब्लू टिक प्रक्रिया में जल्द बदलाव करने वाली है. इतना ही नहीं, ब्लू वेरिफिकेशन बैज के लिए यूजर्स को हर महीने 19.99 (करीब 1646 रुपये) का शुल्क यानी चार्ज देना पड़ेगा.


हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि टेस्ला चीफ Elon Musk ने अपनी टीम को वेरिफिकेशन बैज का काम पूरा करने के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया है. जो कर्मचारी तय समय सीमा तक काम पूरा नहीं कर पाया उसे कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment