छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

Twitter के मेकर जैक डोर्सी देंगे एलन मस्क को बड़ा झटका, लॉन्च करेंगे नई ऐप?

 


आखिर Twitter की डील फाइनल हो गई है और एलन मस्क इसके नए मालिक बन गए हैं. हालांकि, पूरी दुनिया के यूजर्स इस डील को अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं. अगर आपको एलन मस्क का ट्विटर का नया सरताज बनना रास नहीं आ रहा है, तो आप चैन की सांस ले सकते हैं. ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी का नया प्लान सुनकर आप खुश हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोर्सी एक नए सोशल मीडिया ऐप पर काम कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.


गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का नियंत्रण हो गया है. ANI के मुताबिक पीपल के अनुसार ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी एक नई सोशल मीडिया एप्लिकेशन की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं. एलन मस्क का ट्विटर पर कंट्रोल लेने से पहले डोर्सी ने घोषणा की कि उनकी विकेंद्रीकृत सोशल ऐप Bluesky बीटा यूजर्स टेस्टर देख रही है.


Bluesky: टेस्टिंग होगी

माइक्रोब्लॉगिंग ऐप के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने बीटा टेस्ट की वेटलिस्ट के लिए साइनअप लिंक शेयर करते हुए बताया, “जैसा कि हम बीटा टेस्ट करते हैं, हम प्रोटोकॉल स्पेसिफिकेशंस को दोहराना जारी रखेंगे और यह कैसे काम करता है इसकी जानकारी साझा करेंगे. जब यह तैयार होगा, हम ओपन बीटा की तरफ जाएंगे.”


Bluesky देगा टक्कर

इस रिलीज में बताया गया है कि नई ऐप Authenticated Transfer Protocol (AT प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल करेगी, जो सिंगल साइट की जगह कई साइट्स के जरिए चलने वाला फेडरेटेड सोशल नेटवर्क है. ट्विटर पर बात करते हुए डोर्सी ने पिछले हफ्ते बताया था कि Bluesky ऐसी किसी भी कंपनी के लिए प्रतिद्वंदी बनेगा, जो सोशल मीडिया या उसे इस्तेमाल करने वाले लोगों के डेटा के मूल सिद्धांतों का मालिक बनने की कोशिश करेगी.


Bluesky: नई संभावना

Bluesky शब्द संभावनाओं की एक व्यापक खुली जगह को उजागर करता है. इस प्रोजेक्ट का आकार लेने से पहले ब्लूस्काई इसका ऑरिजनल नाम था. अब यह कंपनी का नाम हो गया है. डोर्सी के मुताबिक ब्लूस्काई AT प्रोटोकॉल के शीर्ष पर संभावना की दुनिया के लिये एक पोर्टल होगा.


Twitter ने शुरू किया Bluesky

ब्लूस्काई की शुरुआत 2019 में ट्विटर के द्वारा सोशल मीडिया दिग्गज के लिए एक समान विकेंद्रीकृत कॉन्सेप्ट को डेवलप करने में मदद के लिए की गई थी. डोर्सी ने मई 2022 में ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और नवंबर 2021 में ट्विटर के CEO का पद छोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment