दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से करोड़ों की घड़ियां जब्त

 


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री से तस्करी (TASKARI) कर लाई गईं 7 कीमती घड़ियां बरामद की हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपए है। एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह सोने से बनी है और हीरे जड़े हुए हैं। यह पहला मामला है, जब कस्टम विभाग ने इतनी महंगी घड़ी जब्त की है।

यात्री से एक हीरा जड़ित सोने का ब्रेसलेट व आइफोन 14-प्रो भी जब्त किया है। दुबई से आए यात्री को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जब्त की गई घड़ियों में 5 रोलेक्स, 1 जैकब व 1 पिएग्ट लाइमलाइट की है। लखनऊ एयरपोर्ट (TASKARI)  पर पिछले दिनों सुरक्षाकर्मियों को डस्टबिन में 36.6 लाख के सोने के बिस्किट मिले थे। कस्टम विभाग का कहना है कि अपराधियों ने ऐसा इसलिए किया होगा, क्योंकि वह सोने को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकाल सकते थे। हाल ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने यात्री को 2.50 लाख रियाल (सऊदी मुद्रा) के साथ पकड़ा था। यात्री करेंसी मिठाई के डिब्बे में छिपाकर दिल्ली से दुबई ले जा रहा था।

No comments:

Post a Comment