अगर आप नवमी को करने वाले हैं कन्या पूजन, तो यहां जान लें सभी शुभ मुहूर्त

 


शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन अत्यंत शुभ माना गया हहै। मान्यता है कि नवमी के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को महानवमी भी कहा जाता है। इस साल नवरात्रि की नवमी 4 अक्टूबर, मंगलवार को है। अगर आप भी नवमी तिथि पर हवन पूजन करने के साथ कन्या पूजन करने वाले हैं तो यहां जान लें सभी शुभ मुहूर्त-

नवमी तिथि कब से कब तक-

नवमी तिथि 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी, जो कि 04 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक रहेगी।

नवमी के पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 ए एम से 05:27 ए एम।
अभिजित मुहूर्त- 11:46 ए एम से 12:33 पी एम।
विजय मुहूर्त- 02:08 पी एम से 02:55 पी एम।
गोधूलि मुहूर्त- 05:52 पी एम से 06:16 पी एम।
अमृत काल- 04:52 पी एम से 06:22 पी एम।
रवि योग-पूरे दिन।

दिन के चौघड़िया मुहूर्त-

शुभ मुहूर्त – 06:15 ए एम से 07:20 ए एम
शुभ मुहूर्त – 09:39 ए एम से 11:58 ए एम
शुभ मुहूर्त – 03:44 पी एम से 05:11 पी एम

No comments:

Post a Comment