राजधानी में बाबा के भेष में घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दो आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


रायपुर। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पेट्रोलिंग व गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व तस्दीक करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17.09.2022 को थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहीं थी, इसी दौरान खालबाड़ा गुढ़ियारी में बाबा बनकर घुमते 02 व्यक्ति दिखें जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मिंटू सिंग एवं जैकी सिंग निवासी ग्वालियर म.प्र. का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ व तस्दीक किया गया। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक स्थान में रूके हैं तथा रूकने के संबंध में उनके द्वारा गंज पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।

तस्दीक के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैकी सिंग के विरूद्ध थाना ग्वालियर (म.प्र.) में धारा 323, 324, 504, 34 भादवि., धारा 294, 323, 325, 34 भादवि. तथा धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. के 03 अपराध तथा मिन्टू सिंह के विरूद्ध थाना ग्वालियर (म.प्र.) में धारा 294, 506, 323 भादवि. एवं धारा 294, 323, 325, 34 भादवि. के 02 अपराध पंजीबद्ध है। दोनों व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाबा बनकर घुम रहें थे।

इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही दोनों व्यक्तियों को पकडा़ गया। दोनों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment