छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh][bsummary]

राष्ट्रीय

[National][bsummary]

बॉलीवुड

[Bollywood][bsummary]

राजनीति

[Politics][twocolumns]

रायपुर से जगदलपुर जा रही पर्यटकों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एम्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की मौत

 


जगदलपुर। जगदलपुर एनएच 30 पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी कि अचानक जुनावनी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस खम्भे से टकराते हुए खेत में जा पलटी, इस हादसे में जहां एम्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की मौत हुई है, वही दर्जन भर कर्मचारी घायल हो गए है, घटना की जानकारी लगते ही जगदलपुर से 108 की 4 वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया है.

भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर से डॉक्टरों की टीम जगदलपुर के लिए निकली हुई थी, कि अचानक मंगलवार की सुबह भानपुरी के जुनावनी के पास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस पुल से टकराते हुए खेत मे जा पलटी, इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत होने की बात सामने आई है, वही बाकी घायल बस में दब गए थे, जिन्हें 108 की वाहन के ईएमटी व पायलट ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए भानपुरी अस्पताल ले जाया गया है

वही घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है, वही अस्पताल से यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी घायल एम्स रायपुर के डॉक्टर बताये जा रहे है, जो सभी एक टीम बनाकर जगदलपुर घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन जगदलपुर पहुँचने से पहले ही सड़क हादसे में घायल हो गए, इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए है.

No comments:

Post a Comment