7 सितंबर से शुरू होगी भारत जोड़ो पदयात्रा, छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे शामिल



 रायपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा 7 सितम्बर से शुरू हो रही है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मेंबर कुमारी शैलजा ने रायपुर में पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जानी है। इस 3500 किमी पदयात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करने वाले हैं। इस दौरान पदयात्री 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा 7 सितम्बर से शुरू हो रही है। यह पदयात्रा जिन राज्यों से होकर गुजरने वाली है उसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं है, लेकिन फिर भी यहां के सात नेता इस पूरी यात्रा में शामिल होने वाले हैं। इनमें रत्ना पैकरा, क्रांति बंजारे, अशिका कुजूर, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, आदित्य भगत और रामेश्वर चक्रधारी शामिल हैं। देश भर से ऐसे 118 लोगों को चुना गया है जो पूरी पदयात्रा करेंगे। वहीं दूसरे नेता-कार्यकर्ता समय-समय पर जुड़ते-अलग होते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment