बिश्नोई गैंग ने 4 बार की थी सलमान खान को मारने की कोशिश, डेढ़ माह तक की फार्महाउस के पास रेकी

 


सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करने वाले गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग के निशाने पर अब सुपर स्‍टार सलमान खान लगा रात बनाये हुए है। ब‍िश्‍नोई गैंग पिछले 4 साल में सलमान खान की हत्या करने की 4 बार कोशिशें भी कीं है। गुरुवार को पंजाब पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। उनके अनुसार लॉरेंस गैंग ने पिछले तीन महीने में सलमान पर उनके फार्म हाउस के रास्ते में हमले की दो और कोशिशें कीं है।

पंजाब पुलिस ने बताया कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस ने सलमान को मारने की साजिश रची थी। प्लान A के फेल हो जाने के बाद गैंग ने प्लान B तैयार किया था। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस प्लान को गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था। गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित (लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर) को चुना था और यह तय हुआ था कि पनवेल फार्महाउस जाने के वक्त एक्टर पर जानलेवा हमला किया जाए।

मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और बाकी शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुके थे, क्योंकि यहीं सलमान का फार्म हाउस है। वे करीब डेढ़ महीने तक रुके भी थे। लॉरेंस गैंग के इन सभी शूटर्स ने कमरे में सलमान पर अटैक करने के लिए छोटे हथियार, पिस्टल और कारतूस रखे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटर्स ने यह भी पता किया था कि सलमान खान हिट एंड रन मामले के बाद से गाड़ी की स्पीड कम रखते हैं। सलमान जब भी पनवेल में अपने फार्महाउस पर आते हैं, तब उनके साथ शेरा ही मौजूद होता है।

ऐसे हुआ ऐस मामले का खुलासा

दरअसल, पंजाब पुलिस ने शूटर कपिल पंडित को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसी ने पूछताछ में सलमान की हत्या का खुलासा किया और पूरी साजिश के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment