अब बढ़ा ‘टोमेटो फ्लू’ का खतरा, इन राज्यों में बच्चे पाए गए संक्रमित, विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी, जानें इसके लक्षण



 देश में मंकीपॉक्स के बाद अब टोमेटो फ्लू (Tomato flu) का खतरा बढ़ रहा है। टोमेटो फ्लू को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल में चेतावनी जारी करते हुए ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है। ये बुखार बच्चों में फ़ैल रहा है। टोमेटो फीवर बच्चों को लाल छाले छोड़ देता है और बड़े-बड़े दाने भी शरीर पर निकल जाते है। इसी तरह के कुछ लक्षण चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण में भी दिखाई देते हैं। शरीर पर लाल फफोले पड़ने की वजह से इसका नाम टोमेटो फ्लू रखा गया है। टोमेटो फ्लू में थकान, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों में सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। भारत में टमाटर फ्लू के 82 मामले आ चुके हैं और ये सभी केरल और ओडिशा राज्य में मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

क्या है टोमेटो फीवर?

टोमेटो फीवर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित कर रहा है। इस फीवर में शरीर पर फफोले आ रहे है। इस वजह से विशेषज्ञों ने इस बीमारी की तुलना मंकीपॉक्स और डेंगू, चिकनगुनिया से की है। ये बुखार वायरल इंफेक्शन है। इस बुखार का पहला मामला 6 मई 2022 को केरल में आया था। इस बुखार से शरीर पर लाल रंग के दाने आते है जिसकी वजह से इस बुखार का नाम टोमेटो फीवर रखा गया है। इससे संक्रमित होने पर बच्चे को तेज बुखार, शरीर में पानी की कमी और जोड़ों में बहुत तेज दर्द होता है।

No comments:

Post a Comment