जशपुर ज़िले के कांग्रेसी विधायकों ने चार साल के कार्यकाल में जिले को 50 साल पीछे धकेला-नितिन राय

 


भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सरगुजा प्रभारी सक्रिय नेता नितिन राय ने आरोप लगाया है कि ज़िले के विधायकों ने अपने पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल में जशपुर जिले में विकास कार्यों में बाधा डालकर , रोककर तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर जिले के विकास को 50 साल पीछे धकेल दिया हैं ।उन्होंने कांग्रेसी विधायकों पर विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से अवैधरूप से वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वज़ह से उनके निर्माण कार्य में किसी न किसी तरह से बाधा उत्पन्न कर कार्य को रुकवा दिया जाता है। जिसके कारण जिले वासी परेशान हो रहे हैं। जिस तरह से जिले की सड़कों कीस्थिति बना कर रखी गई है वह किसी से छिपा नहीं है । ख़राब रास्तों के कारण लोगों को हो रही परेशानी से इन विधायकों की चुप्पी साधे रहना रहस्यमयी है ।

जनता को परेशान होने के लिए कीचड़ व गड्ढों से भरी सड़कों पर छोड़ दिया गया। जिले के विकास के लिए जरूरी कार्यों जैसे स्कूल भवन निर्माण में , लोक निर्माण विभाग , जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा नगर पालिका के द्वारा निकाले जा रहे टेंडरों में कांग्रेसी विधायको का हस्तक्षेप भारी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। विगत 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिले के ज्यादातर विकास कार्य गुणवत्ता विहीन होना कांग्रेसी विधायकों के हस्तक्षेप को प्रकट करता है। ऐसा गुणवत्ता विहीन कार्य को करा कर ये अपनी जेब भर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment