Jee मेन में मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में ही 99.93% अंक हासिल कर किया सफलता हासिल

 


गरीब घर से नाता रखने वाले दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati Success Story) ने जेईई के पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. उन्होंने 99.93 पर्सेंटाइल हासिल किया है. देवास के रहने वाले दीपक प्रजापति के पिता राम प्रजापति वेल्डिंग का काम करते हैं. विकास नगर में एक कमरे में उनका पूरा परिवार रहता है. (JEE Mains Result)


पिता का नाम किया रोशन: दीपक प्रजापति ने कक्षा दूसरी से अपनी पढ़ाई शुरू की, उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं थी. परिवार भी उनकी मदद करने में असमर्थ था. बावजूद इसके दीपक ने जिस तरह से कामयाबी हासिल की वे लोगों के लिए प्रेरणा है. दीपक ने सरकारी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद यह मुकाम हासिल किया. बेटे की लगन देखकर पिता उसे पढ़ने के लिए रिश्तेदारों से उधार लेकर इंदौर कोचिंग में भेजा और आज उनके बेटे ने उनका नाम रोशन कर दिया. (Deepak Prajapati bringing 99 in Jee Main


जेईई मेन में 99.93% अंक किया हासिल: पैसे की तंगी के कारण दीपक को पढ़ाई में शुरू में कुछ दिक्कतें आईं. 11वीं से दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उसकी लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक को बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया. वहां 9 महीने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई मेन में 99.93% अंक हासिल किए.

No comments:

Post a Comment