ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज खेल हेतु होगा राज्य स्तरीय चयन ट्रायल




 खेल एवं युवा कल्याण के सहायक संचालक ने बताया है कि ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य दल कर प्रतियोगिता में चयन के लिए ट्रायल का किया जाना है। इस चयन ट्रायल प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग, व्हॉलीबॉल, टेबल टेनिस, संगीत नृत्य एवं शार्ट प्ले में पुरूष एवं महिला तथा बेस्ट फिजिक पुरूष ट्रायल कर चयन की जाएगी। इस प्रतियोगिता का ट्रायल 13 जून को वेटलिफ्टिंग व बेस्ट फिजिक के लिए फारेस्ट क्लब रायुपर में प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री राकेश टोप्पो, श्री प्रशिक्षक हिमांशु चन्द्राकर व सुश्री सरिता यादव को बनाया गया है। व्हॉलीबॉल के लिए पुलिस लाइन रायपुर में प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री हरगुलशन सिंह, प्रशिक्षक सुश्री लीना यादव को बनाया गया है। टेबल टेनिस के लिए सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल रायपुर में प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर, सुश्री सुनीता अग्रवाल को बनाया गया है।

15 जून को संगीत नृत्य एवं शार्ट प्ले के लिए मायाराम सृजन स्कूल रायपुर में प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री प्रवेश जोशी खेल अधिकारी सुशांत पॉल यादव तथा प्रशिक्षक श्री सरिता यादव को बनाया गया है। चयन ट्रायल के सहायक संचालक संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री ए. एक्का सहायक नोडल अधिकारी होंगे। नोडल अधिकारी से +91-9425252876 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment