बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सलियों ने किया था आई ई डी ब्लास्ट


कांकेर। महोला जंगल में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना उस वक्त की है जब बीएसएफ के जवान सड़क निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे थे। मुठभेड़ सुबह 10:25 मिनट की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला ने दी।

डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला

नक्सलियो ने पहले IED बम ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के बाद फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान बीएसएफ के जवान अलर्ट थे और बीएसएफ जवानों द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई। नक्सलियो ने जवानों को भारी पड़ते देख कर जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

इस घटना में किसी भी जवान को क्षति नही हुई। जंगल मे सर्चिंग तेज कर दी गई है। प्रतापपुर, संगम, पंखांजुर से दल रवाना किया गया है। गौरतलब है कि बीएसएफ के 157वी सुरक्षा वाहिनी सड़क निर्माण कार्य के देखरेख में थे।

No comments:

Post a Comment