दो डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन मिले कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना प्रकोप


रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अब मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया कि एक डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग का है जबकि दूसरा एम्स में कार्यरत है। बता दें कि ये भी कल मिले 52 कोरोना मरीजों में शामिल हैं। इस खबर की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है।


बता दें कि अब तक प्रदेश में 984 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 259 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 4 की मौत हो चुकी है। 735 लोगों का उपचार अभी जारी है।

No comments:

Post a Comment