प्रदेश में अब 803 सक्रिय मरीज़, आज मिले 76 कोरोना पॉजिटिव


रायपुर
। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अभी पुष्टि की, आज 76 नए मरीजों के साथ प्रदेश मै कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 803 पहुंच चुकी है। 

* छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 88896 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 84344 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 3481 की जांच जारी है।

* आज मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 07 (जशपुर से 05 व रायगढ़ से 02) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

* राज्य में आज 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 09, बलरामपुर से 05, कवर्धा व महासमुंद से 04-04 बलौदाबाजार से 03, जांजगीर से 02, राजनांदगांव से 01, मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

* राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 803 सक्रिय मरीज हैं (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए

गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़कर)।

वर्तमान में 48776 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं।

* प्रदेश में कुल 19745 क्वारंटाइन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 704423 जिनमें वर्तमान में कुल 231169 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।

* आज अन्तर्राज्यीय फ्लाइट से यात्रा कर 255 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है।

* आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4170 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।



Source - https://twitter.com/HealthCgGov/status/1269656689013166080?s=09

No comments:

Post a Comment