बिलासपुर में मिले बीते रात 42 कोरोना के मरीज़, जिले में अब तक मिले 140
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण कोहराम मचा रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना बम फूटा है, यहां बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। कोरोना का खतरा लगातार बिलासपुर में बिगड़ता जा रहा है। बतादें कोरोना पॉजिटिव मिले 42 मरीजो में तहसीलदार भी शामिल है।
बिलासपुर जिले में अब तक 140 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें एक 34 साल युवक की मौत भी हुई है। वहीं 41 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
बहरहाल, बिलासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है। इनमें मस्तूरी ब्लॉक के 22 सीपत, सोंठी, कछार गांव और बिल्हा के 19 मरीज सहित बिलासपुर तहसीलदार भी शामिल है। इन नए मामलों में 28 पुरुष और 14 महिलाओं में 11 वर्ष से 57 साल तक के मरीज शामिल हैं। देर रात बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment