19 जून कोरोना रिपोर्ट / आज मिले 70 कोरोना पॉजिटीव मरीज, 103 किए गए डिस्चार्ज


प्रदेश में आज कुल 70 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। 

103 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

जिला जांजगीर-चांपा से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 09, बलौदाबाजार से 08, जशपुर से 06, मुंगेली से 04, राजनांदगांव से 03, बिलासपुर से 02, दुर्ग - कोरिया व बलरामपुर से 01-01 मरीजों की पहचान की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। 

 

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 120523 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेेंपल जांच गया है, अभी तक 2018 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1305 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 703 मरीज सक्रिय है।
 

विगत रात्रि 02 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान जिला बालोद से की गई थी। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5862 सैंपल की स्क्रीनिंग गई। 

विश्व में अब तक कुल 8242999 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 445535 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 380532 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी हैं और कुल 12573 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी हैैं।


Source -



No comments:

Post a Comment