12:00 PM प्रदेश में मिले 11 नए कोरोना पॉज़िटिव, कुल सक्रिय मरीज हुए 834
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने अभी पुष्टि की है प्रदेश मै सक्रिय कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 844 पहुंच गई है।
बीते रात 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले थे जिनमे रायपुर के 5, बलोदा बाज़ार के 7, कोरबा 3, जांजगीर 2, कोरिया 2 तथा बिलासपुर से 1 मरीज मिले थे।
आज दोपहर 12 बजे तक 11 नए कोरोना सक्रिय मरीज मिले जिनमे कांकेर 5, बेमेतरा 3 और कोरिया से 3 मरीज की पहचान की गई।
बता दे यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने पुष्टि की है।
Source -
आज 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला कांकेर से 5, बेमेतरा व कोरिया से 3-3,)। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 834 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/pUUBA7cQJ0
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020

No comments:
Post a Comment