जतमई घटारानी घूमने पहुंचे दोस्त हादसे का शिकार
गरियाबंद। रायपुर से रविवार को जतमई घूमने पहुंचे दोस्त खट्टी मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डिवाइडर से टकराने की वजह से लोहे की रॉड ने युवक के पेट को बुरी तरह जमी कर दिया था। वह सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन में फोन कॉल के जरिए एंबुलेंस को सूचना दी गई। दर्द से कराहते युवक को देखते हुए उसके दोस्त और सड़क से गुजरने वाले राहगीर मदद का इंतजार करते रहे।
एंबुलेंस को देर होने से घायलों को अपनी कार, बाइक पर बिठाकर पांडुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। यहां फर्स्ट एड के बाद गंभीर रूप से घायल हरिकुमार बाग (18) को हायर रेफर सेंटर कर दिया गया है। वह रायपुर का रहने वाला है। रविवार को अपने 3 दोस्तों के साथ जतमई घूमने जा रहा था। इस दौरान सुबह 6 बजे खट्टी मोड़ के पास उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। मदद की आवाज सुनकर ग्रामीण भी तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए।
इन्होंने ही संजीवनी 108 को फोन पर सूचना दी थी। लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। आए दिन हादसे में किसी की मौत होती है या कोई इतने गंभीर रूप से घायल हो जाता है कि सदैव के लिए विकलांग बन जाता है। उस पर स्वास्थ्य सेवाएं भी इतनी लचर कि समय पर इलाज नहीं मिलता। रविवार को हादसे में घायल युवक की मदद के लिए एंबुलेंस जब तक पहुंची, तब तक उसका काफी खून बह चुका था। एंबुलेंस काम भी न आई। इसी लेटलतीफी की वजह से घायल युवक की हालत और ज्यादा गंभीर हुई। स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही आगे भी कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में शासन-प्रशासन को चाहिए कि तुरंत व्यवस्था में सुधार करे।
No comments:
Post a Comment