एबीवीपी ने उड़ीसा फकीर मोहन कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर साहू का फूंका पुतला
रायपुर। उड़ीसा में बालेश्वर के फकीर मोहन महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा कॉलेज के छात्रा सौम्याश्री को लगातार यौवन उत्पीड़न व प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके कारण मानसिक रुप से आहत होकर सौम्याश्री ने आत्मदाह कर लिया जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फकीर मोहन कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर साहू का पुतला दहन किया l
अभाविप जिला संयोजक जीत प्रजापति ने बताया की उड़ीसा में बालेश्वर फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री की आत्महत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है यह घटना सिर्फ एक छात्रा की आत्महत्या नहीं बल्कि महाविद्यालय व उड़ीसा के प्रशासनिक असंवेदनशीलता और व्यवस्था की असफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है जिसने एक बेटी को न्याय दिलाने के बजाय उसे मौत की ओर धकेला है और साथ ही साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनंदगांव ने केंद्र सरकार से मांग किया की देश के प्रत्येक कॉलेज में icc (internal complaints commitee) यानी आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाए l अभाविप सविष्कार प्रांत सह संयोजक सुश्री चांदना श्रीवास्तव ने कहा,जब कॉलेज के छात्रा सौम्याश्री द्वारा विभागाध्यक्ष समीर साहू के खिलाफ यौन शोषण की गंभीर शिकायत किया गया, तब प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं किया गया गया l
प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर मानसिक रूप से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। अभाविप, सौम्याश्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस पूरे घटनाक्रम की कठोर निंदा करती है। साथ ही शासन,प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग करते है कि आरोपी समीर साहू के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और छात्रा इस तरह के अत्याचार का शिकार न हो।
प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनंजय पांडे नगर सह निकता श्रीरंगें, भूपेंद्र पाल ,जीत शर्मा अंशराज भाटिया, यश साहू ,कुलदीप पाल, अभिनव बाजपेयी ,धन्नू टंडन ,विवेक कुमार ,नितिन सेन आदि कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment