25 करोड़ का जेवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,चादर और बोरों में मिला सोना

 


बिलासपुर। दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी करने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ के भिलाई के स्मृति नगर में छापा मारकर पुलिस ने एक घर से 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी जब्त की। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मामले में दो आरोपी लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को अरेस्ट किया गया है।


पुलिस ऐसे पहुंची चोरों तक


एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस बिलासपुर में चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही थी। पुलिस को कवर्धा में आरोपियों के होने का पता चला था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार 27 सितंबर को वहां छापा मारा और एक आरोपी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। शिवा के पास से 23 लाख के जेवर भी मिले। हालांकि, वहां से लोकेश श्रीवास भागने में कामयाब हो गया।


 

इसके बाद पुलिस ने लोकेश को दुर्ग के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। लोकेश के पास ही 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी और 12.5 लाख कैश मिला। लोकेश श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में चोरी की 7 घटनाओं में शामिल था। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंची है। आरोपियों को दिल्ली लाया जाएगा।


24 सितंबर को दिल्ली में हुई वारदात


दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का CCTV फुटेज मिलने का दावा किया था। CCTV फुटेज में दो चोर देखे गए थे।




No comments:

Post a Comment