दुखद खबर:खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत ,ग्रामीणों ने चक्का जाम करके जताया आक्रोश
राजनांदगांव : जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में आरी कोनारी गांव में खेत में खातू छिड़कते वक्त अचानक हवा तूफान और मौसम के खराब होने के कारण बिजली के खंभे की तार टूट कर गिरने से एक किसान की करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई । इस दुखद दुर्घटना से किसान के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने कार्यवाही करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर और गांव वालों से पता चला कि मृतक खेत में काम करने घर से गया था। लेकिन काफी देर शाम तक वापस नहीं आने से घर वाले चिंतित होकर उसको ढूंढने निकले और जब किसान का शव खेत में मिला जिससे करंट लगने से मौत होना पाया गया। गांव वालों ने जब घटना की सूचना पाई तब आस पास के और परिवार जनों ने मेन रोड में गाड़ियों को रोककर मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया। जिससे घंटों डोंगरगांव मानपुर हाइवे मार्ग में जाम की स्थिति भी बनी रही।इस दुखद घटना को सुनकर आस पास के लोग भी स्तब्ध है।
घटना दोपहर की बताया जा रहा है हादसा मौसम में हुई अचानक हवा तूफान से बिजली के तार टूटने से हुई। आगे पुलिस जांच करके करवाई करने में जुटी हुई है।






No comments:
Post a Comment